देहरी कालेज में गरजी एबीवीपी

नूरपुर —  नूरपुर क्षेत्र के तहत पड़ते वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाने की मांग को लेकर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही क्लास रूम में ताले जड़ कर क्लासों का बहिष्कार किया।  एबीवीपी 23 मार्च को शहीदी दिवस मानना चाहती है और उसमें कंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को बतौर मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित करना चाहती है। विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इस बारे में कालेज प्रशासन से मांग की और उनकी मांग न माने जाने पर छात्रों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया।  उन्होंने बताया कि कालेज प्रशासन ने उन्हें इस बारे में डायरेक्टर से परमिशन लेने को कहा जिस पर उन्होंने डायरेक्टर को 17 फरवरी व आठ मार्च को पत्र लिखा, परंतु आज तक उन्हें इस बारे में अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उन्हें कालेज परिसर में 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाने की अनुमति दी जाए अन्यथा वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस बारे में कालेज के प्राचार्य अशिथ कुमार मिश्रा ने बताया कि कालेज के विद्यार्थियों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाने के बारे में मांग की थी जिस बारे में उन्हें यह कार्यक्रम हाल में करने की अनुमति दी थी, परंतु उन्होंने फिर इस कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को बुलाने की मांग की थी, जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इस बारे भाजपा नेता पंकज हैप्पी ने कहा कि विद्यार्थी कालेज में 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाना चाहते है, तो कालेज प्रशासन व प्रदेश सरकार को इसमें सहयोग करना चाहिए।