नगर पंचायत के लाखों रुपए फंसे

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – नगर पंचायत दौलतपुर चौक में कई लोगों द्वारा टैक्स जमा नहीं करवाया जा रहा है। हालांकि नगर पंचायत द्वारा ऐसे लोगों को नोटिस भी भेजे गए हैं, इसके बाद भी लोग टैक्स नहीं जमा करवा रहे हैं। टैक्स जमा नहीं होने के चलते नगर पंचायत का बजट गड़वड़ा गया है। ऐसे में विकास कार्यों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। नगर पंचायत सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि नपं प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने पर भी कुछ लोग टैक्स जमा नहीं करवा रहे हैं और यह सिलसिला 1997 से बदस्तूर जारी है, जो कि 20 वर्ष बीत जाने से नपं के लिए परेशानी बन चुका है। बताते चलें कि नपं में कुल सात वार्ड हैं, जिनमें से एक और सात शहरी क्षेत्र में आते हैं। दो, तीन, चार, पांच व छह का इलाका पहाड़ी क्षेत्र में है। नपं सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि कुल 25 लाख के बकाया टैक्स में से 21 लाख रुपए की टैक्स की राशि वार्ड नंबर एक एवं सात में फंसी हुई है, जबकि तीन लाख रुपए टैक्स की राशि वार्ड नंबर दो में फंसी हुई है। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर तीन, चार, पांच व छह में एक लाख रुपए टैक्स बकाया है। उन्होंने कहा कि बकाया टैक्स न चुकाने वालों को बार-बार नोटिस भी भेजे गए, परंतु उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने बताया केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद कुछ लोगों ने उस समय टैक्स चुकाया, जब नपं ने बकाया टैक्स के लिए पुराने नोट जमा करवाने की आकर्षक योजना निकाली थी, परंतु उस समय भी महज दो लाख का टैक्स जमा हुआ। उन्होंने कहा कि टैक्स जमा न करवाने वालों के खिलाफ अब नपं प्रशासन अदालत का दरवाजा खटखटा चुका है और कोर्ट के फैसला आने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App