नप अध्यक्ष के समर्थन में उतरे दुकानदार

नालागढ़ – नगर परिषद नालागढ़ के मौजूदा अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद शहर के कई दुकानदारों ने अध्यक्ष के समर्थन में उतर कर अपनी दुकानें जहां बंद रखी, वहीं रोष रैली भी निकाली। नालागढ़ शहर के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी और अध्यक्ष के साथ मिलकर शहर में मार्च निकाला। इस मार्च में अध्यक्ष महेश गौतम, पार्षद नीरू शर्मा के साथ दुकानदार शामिल रहे। बताते हैं कि दुकानदारों द्वारा इस रोष मार्च का मिला-जुला असर देखने को मिला। बताया जाता है कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली भी रखी। जानकारी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम के खिलाफ नो कान्फिडेंस मोशन लाया गया है, जिसमें मौजूदा उपाध्यक्ष सहित चार पार्षद शामिल है। परिषद में घटे इस राजनीतिक घटनाक्रम के चलते नालागढ़ शहर में पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है और इसी क्रम में शहर के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखते हुए रोष मार्च निकाला। बता दें कि नालागढ़ परिषद के तहत नौ वार्ड आते है, जिसमें से पांच पार्षदों ने नो कान्फिडेंस मोशन अध्यक्ष के खिलाफ लाया है, जिसमें वार्ड-दो से पार्षद धर्मेंद्र राणा, वार्ड-तीन से पवन कुमार, वार्ड-पांच से अल्का वर्मा, वार्ड-सात की पार्षद एवं मौजूदा उपाध्यक्ष सरोज शर्मा व वार्ड-नौ से पार्षद मनोज वर्मा शामिल है। इन्होंने जिलाधीश सोलन से 27 फरवरी को भेंट कर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा है, जिसके तहत नोटिस जारी होने के बाद बहुमत साबित करना होगा। बता दें कि इन पांच पार्षदों में से दो कांग्रेस समर्थित पार्षद है, जो कि पूर्व विधायक लखविंदर राणा के समर्थक बताए जाते है। इनमें अल्का वर्मा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकी है, जबकि उनके पति मनोज वर्मा पहली बार वार्ड-नौ से पार्षद बने है। दो पार्षद धर्मेंद्र राणा व पवन कुमार भाजपा समर्थित बताए जाते है, जबकि मौजूदा उपाध्यक्ष निर्दलीय ही चुनाव जीती है। नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि साल में 365 दिन होते है और वह एक साल में विकास के 366 काम गिनाने को खुले मंच पर तैयार है। उन्होंने कहा कि एक साल के उनके कार्यकाल में जितने विकास के कार्य परिषद द्वारा करवाए गए है, वह अपने आप में एक रिकार्ड है और शहर में किए गए विकास कार्य लोगों को स्वयं नजर आ रहे है।