नशे के खात्मे के लिए जागरूकता जरूरी

By: Mar 11th, 2017 12:05 am

आनी – आनी के पंचायत समिति हाल में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एवं लिगल सर्विस आथोरिटी के चेयरमैन विकास गुप्ता ने नालसा के तहत नशा निवारण के ऊपर एक दिवसीय शिविर के दौरान उपस्थित पंचायतीराज के प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान के शिक्षक स्कूली छात्र तथा युवक मंडल के सदस्यों व महिलाओं को नशे के खात्मे के लिए सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कई बच्चे या नौजवान शौक-शौक में नशे का सेवन करते हैं, जो आगे जाकर नशे का आदी बन जाते हैं। इस जहर सेे बाहर निकलना उसके लिए बहुत कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशा एक धीमी आत्महत्या है। इससे दूर रहने के लिए अपने साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसा व्यवहार रखें, ताकि बच्चा एक सुपर विजन को लेकर आगे बढें़। उन्होंने कहा कि नशे का पूरी तरह खात्मा करना बिना जनता के सहयोग के संभव नहीं है। उन्होंने तमाम जनता से सहयोग की अपील की है और इस पर कार्य कर रही तमाम एनजीओ को आपसी तालमेल के साथ काम करने की नसीहत दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App