नारी शक्ति पर होगी तोहफों की बारिश

सोलन – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  का जिला स्तरीय कार्यक्रम पाइनग्रोव स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। आठ मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त सोलन राकेश कंवर समारोह में मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी एडीएम सोलन संदीप नेगी ने दी।  उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की उन लड़कियों एवं महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर अपनी असाधारण उपलब्धियों से अन्य को भी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ-साथ विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएग। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को विकास एवं अन्य कार्यक्रमों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की जानकारी दी जाएगी। संदीप नेगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिला कार्यक्त्रम अधिकारी अर्जुन नेगी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत बताया कि यह कार्यक्त्रम प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। इससे पूर्व पाइनग्रोव स्कूल के प्रांगण में ही महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी हुकम शर्मा उपस्थित थे।