निफ्ट के छात्रों ने पीटे प्रशिक्षु इंजीनियर

By: Mar 29th, 2017 12:15 am

नगरोटा बगवां से ट्रॉफियां लेने पहुंचे युवकों पर किया हमला

newsकांगड़ा – निफ्ट छात्रों की गुंडागर्दी के विरोध में इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां के छात्रों ने मंगलवार को  धरना प्रदर्शन किया । इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां के छात्र मांग कर रहे थे कि हमलावार छात्रों की गिरफ्तारी हो और निफ्ट प्रशासन भी कथित आरोपी छात्रों के विरुद्ध एक्शन ले।  छात्रों का आरोप है कि उनके तीन छात्र मंगलवार सुबह निफ्ट में ट्रॉफियां लेने आए तो निफ्ट के करीब डेढ़ दर्जन छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। निफ्ट गेट पर डटे इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा बगवां के छात्रों ने बताया कि उन्हें दो दिवसीय स्पेक्ट्रम-2017 में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण आया था और 26-27 मार्च को उन्होंने इसमें हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आठ-नौ प्रतियोगिताओं में इंजीनियर कालेज के छात्रों ने जीत दर्ज करवाई, जिसे निफ्ट के छात्र बर्दाश्त न कर पाए। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को रात्रि निफ्ट के छात्रों ने उनके साथ बदतमीजी की व धमकियां दीं। छात्रों ने बताया कि  उन्हें निफ्ट स्पेक्ट्रम के समन्वयक का संदेश आया कि कुछ ट्रॉफियां रह गई हैं, उन्हें ले जाओ। तो तीन छात्र ट्रॉफियां लेने निफ्ट पहुंचे, लेकिन निफ्ट के छात्रों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और चाबी छीन ली। करीब 15 छात्रों ने इंजीनियरिंग कालेज के तीन छात्रों की पिटाई की। स्थानीय लोगों के बचाव के बाद तीनों छात्र बच निकले। उसके बाद इंजीनियरिंग कालेज के छात्र निफ्ट के गेट पर पहुंच गए, जहां उन्होंने धरना दे दिया।  इस बारे में जब निफ्ट के डायरेक्टर बाला सिद्धार्थ से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि वह बैठक में व्यस्त हैं। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस मामले में पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App