नूरपुर: रिश्वत लेते धरे नायब तहसीलदार-पटवारी

By: Mar 16th, 2017 5:39 pm

LOGO2नूरपुर — विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में नायब तहसीलदार नूरपुर व पटवार सर्किल डक के पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार निवासी डक ने विजिलेंस के पास शिकायत की थी कि उसकी बहन की डक में प्रॉपर्टी है तथा जीजा की मौत हो चुकी है। उसकी बहन विरासत इंतकाल अपने नाम करवाना चाहती थी, जिसको विभाग द्वारा किया जाना था। विरासत इंतकाल करने की एवज में नायब तहसीलदार व पटवारी 2000 रुपए की मांग कर रहे थे और पैसे न देने के कारण विरासत इंतकाल नहीं कर रहे थे। अश्वनी कुमार की शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने नायब तहसीलदार व पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडऩे के लिए जाल बिछाया। विजिलेंस की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर चमन लाल व विनोद कुमार ने किया तथा पटवार सर्किल डक में विरासत इंतकाल की एवज में जैसे ही नकदी नायब तहसीलदार व पटवारी को दी तो उन्हें रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। नायब तहसीलदार नूरपुर जगत राम के पास से 1500 रुपए व पटवारी एलआर शर्मा के पास से 500 रुपए की राशि पकड़ी। विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो धर्मशाला के एएसपी रमन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है और कहा कि नायब तहसीलदार व पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा सात के तहत गिरफ्तार किया है, जिन्हें शुक्रवार को धर्मशाला में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App