न्यू ज्ञान स्कूल में खेली होली

नालागढ़ —  नालागढ़ शहर स्थित न्यू ज्ञान धाम पब्लिक स्कूल नालागढ़ में रंगों के प्रतीक होली पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नौनिहालों को होली पर्व के महत्त्व के साथ पानी को बचाने और इको फ्रेंडली होली खेलने का संदेश दिया गया। स्कूल की प्रिंसीपल शबनम चौहान ने विद्यार्थियों को होली पर्व के अवसर पर आयोजित उत्सव में टीका किया और होली पर्व के महत्त्व को समझाया। इस दौरान बबीता, संजना, मयंका, मंजु, पूनम, शिखा, उर्मिला, जगदीप, नीतू, सोनम, बेअंत, मीरा व मीनाक्षी सहित अध्यापकों व स्टाफ ने विद्यार्थियों संग होली खेली, वहीं नौनिहालों ने होली पर्व के रंगों से अठखेलियां की। स्कूल की प्रिंसीपल शबनम चौहान ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल में हर पर्व बड़े उत्साह व हर्षोल्लास से मनाए जाते है, ताकि विद्यार्थियों को पर्वों की ऐतिहासिकता का पता चल सके।