पंचायत सचिवों के लिए कार्यशाला छह-आठ को

सोलन  – उपायुक्त कार्यालय सोलन में छह तथा आठ मार्च को जिले की सभी पंचायतों के पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 14वां वित्तायोग तथा खंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ ई-जिला की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-जिला प्रणाली के माध्यम से नागरिकों के जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीपीएल प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर की नकल के साथ-साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के पंजीकरण एवं कार्य भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में उक्त कर्मियों को इन सभी विधाओं के संबंध में पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह भी बताया जाएगा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों का चयन आवश्यक है। इस संबंध में विभिन्न भ्रांतियों को भी दूर किया जाएगा।