पंजाब में मिली झलेड़ा से चोरी कार

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

ऊना —  पुलिस ने झलेड़ा से चोरी ईको कार को पंजाब के आदमपुर से बरामद कर लिया है। कार चोरी करने वाले शातिर पहले ही गगरेट से ट्वेरा कार चोरी मामले में पुलिस रिमांड पर चले रहे हैं। पुलिस रिमांड के दौरान ही पूछताछ में शातिरों ने झलेड़ा में भी कार चोरी करने की बात कबूल की, जिस पर शातिरों की शिनाख्त पर पुलिस ने आदमपुर (पंजाब) से ईको कार बरामद कर ली है। अब अन्य स्थानों पर हुई वाहन चोरियों के मामले भी सुलझने की संभावना है। पुलिस मामले को लेकर गहन तफ्तीश में जुट गई है। गौरतलब है कि सुदेश कौशल निवासी झलेड़ा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि सात मार्च रात को उनके घर में माता का जगराता था, जिसके चलते उन्होंने अपनी ईको कार (एचपी 72- 2651) को घर के बाहर खेतों में पार्क किया था। सुबह उन्होंने अपनी कार वहां से गायब पाई, जिस पर पीडि़तों ने पुलिस थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने ट्वेरा गाड़ी चोरी के मामले में दो व्यक्तियों राहुल टंडन को आदमपुर व बलविंद्र पाल उर्फ बंटी को जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया था, जिन्हें पुलिस ने रिमांड पर ले रखा था। पुलिस पुछताछ दौरान आरोपियों ने ट्वेरा के साथ-साथ झलेड़ा में भी ईको कार चोरी करने की बात कबूली थी। पुलिस ने शातिरों की निशानदेही पर आदमपुर पंजाब से ईको गाड़ी भी बरामद की है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने झलेड़ा से हुई ईको कार को आदमपुर से बरामद कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर गहन तफतीश में जुटी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App