पंजा प्रसाद के लिए उमड़ी महाभीड़

By: Mar 15th, 2017 12:05 am

अंब —  सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी में मंगलवार रात को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद वितरण होते ही मैड़ी होला मोहल्ला संपन्न हो गया। पंजा प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंगलवार रात से श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो गई। धार्मिक प्रबंधकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजा प्रसाद के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि झंडा रस्म प्रक्रिया के बाद पंजा प्रसाद के लिए अभी भी लाखों श्रद्धालु धार्मिक स्थल मैड़ी में रुके हुए हैं। उधर, धार्मिक संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। 24 घंटे लंगर की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए संस्थाओं द्वारा की जा रही है। पंजे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान कर जाएंगे। मेला शांतिपूर्ण ढंग से समापन होने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी ऊना मदन कौशल ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। एसडीएम अंब सुनील वर्मा ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सभी मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोई गंदगी न फैले इसके लिए कीटनाशक की स्प्रे की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App