पत्रकार ने एसपी से ऑनलाइन की शिकायत

गरली —  बदसलूकी का शिकार हुए डाडासिबा के पत्रकार राजेश कुमार की जान को खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र के कुछेक छुटभैया नेता राजेश कुमार को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। इस बारे बुरी तरह डरे-सहमे राजेश कुमार ने सोमवार को पुलिस चौकी डाडासीबा में लिखित व एसपी कांगड़ा संजीव गांधी को ऑनलाइन शिकायत भेज कर अपनी जान की सुरक्षा व अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई मांगी है। हैरानी की बात तो यह है कि अभी तक कैमरा छीनकर बदसलूकी करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का माला सुलझाने की बजाय कुछ छुटभैया नेता उल्टा पत्रकार राजेश कुमार को ही धमकाने लगे हैं। ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाले तमाम मीडिया कर्मियों की भावनाओं पर कड़ा प्रहार है, जिसे कोई भी पत्रकार सहन नहीं करेगा। अब इस मामले में उपमंडल देहरा के अंतर्गत जसवां, ज्वालामुखी, देहरा व परागपुर प्रेस क्लब के पत्रकार भी एकमत होकर पत्रकार राजेश कुमार के पक्ष में खड़े हो गए हैं कि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र यहां पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचारों पर अपनी कार्रवाई न बिठाई तो मजबूरन कलम छोड़ो आंदोलन का बिगुल बजा देंगे। वहीं जसवां-परागपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया से भी पूछा है कि विगत पांच वर्षों से लगातार यहां क्षेत्र के विभिन्न न्यूज पेपरों में पत्रकार खबर की प्रमुखता से कवरेज करने आ रहे हैं, लेकिन उन्हीं में से किसी एक पत्रकार को इस तरह धमकाना कहां तक उचित है।