परवाणू में पीओ सेल ने पकड़ा अपराधी

परवाणू — उपमंडल पुलिस अधिकारी परवाणू के अंतर्गत विगत शायं पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को पकडऩे में उपलब्धि हासिल की है। उद्घोषित अपराधी सुरेंद्र सुपुत्र ओम प्रकाश गांव चंदौसी तहसील बरेली थाना बिजनौर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हॉल निवासी मौली जागरा चंडीगढ़ को बुधवार को मौली जागरा चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी बाबू राम सुपुत्र साधू राम पहले ही दबोचा जा चुका है। दोनों अभियोग संख्या 132-02 में भादस की धारा 457, 380 सोलन (सेंध लगाकर चोरी) की। माननीय न्यायालय जेएमआईसी से तीन अप्रैल, 2014 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। उक्त अभियोग में पहले अपनी गिरफ्तारी के समय गलत पता बताया गया था, जिसके बाद दोनों अलग-अलग पतों पर रहकर अपनी उपस्थिति को छुपा रहे थे। पीओ सेल में तैनात मुख्य आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी अली मोहम्मद, मदन गोपाल, हेमराज की संयुक्त टीम ने इन्हें पकडऩे में सफलता हासिल की है। उपयुक्त अभियुक्तों के विरुद्ध एक अन्य अभियोग 28-17ए डीटीडी आठ मार्च, 2017 यूएस 17 आईपीसी पंजीकृत पुलिस थाना धर्मपुर किया गया है। अपराधी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।