पर्सनल सेक्रेटरी जैसे काम करेगी नोटिफिकेशन

पर्सनल सेक्रेटरी जैसे काम करेगी मोबाइल नोटिफिकेशन

अगर आप अपने स्मार्टफोन में बार-बार आने वाली बेकार के नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो अब बेफिक्र हो जाएं, क्योंकि अमरीका की न्यू जर्सी स्थित रटगेर्स यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मॉडल विकसित किया है, जिससे मोबाइल नोटिफिकेशन अब आपके ‘पर्सनल सेक्रेटरी’ जैसे काम कर सकेगी। विवि के सहायक प्रोफेसर जेन लिंडकिविस्ट ने कहा कि हमने जो मॉडल तैयार किया है, वह यूजर्स की पसंद व नापसंद का ख्याल रखते हुए नोटिफिकेशन पहुंचाएगा। गौरतलब है कि फिलहाल सभी स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम सिर्फ यूजर्स द्वारा की गई सेंटिंग्स से ही निर्धारित किए जा सकते हैं। इसमें भी यूजर्स के पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है।