पानी के दुरुपयोग पर लगाई क्लास

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

अंब —  उपमंडल अंब में पानी के दुरुपयोग के चलते आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने कड़ा संज्ञान लिया है। विभागीय टीम ने गुरुवार सुबह अचानक गोंदपुर बनेहड़ा व गोंदपुर अपर की पंचायतों में दस्तक देकर कुछ लोगों को पानी का दुरुपयोग करते रंगे हाथों दबोचा है। साथ ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताते चलें कि एक सप्ताह से अचानक तापमान का पारा बढ़ने के बाद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पानी की किल्लत आ गई है। इसका ज्यादात्तर कारण पानी का दुरुपयोग पाए जाने पर विभाग की टीमें पिछले एक सप्ताह से ही पानी की किल्लत वाले स्थानों पर चैकिंग की गई है। बताया जा रहा है कि पेयजल की आपूर्ति के बाद लोग पानी का उपयोग अपने कीचनगार्ड व अन्य स्थानों पर कर रहे हैं। लोगों की मानें तो पानी की किल्लत के लिए विभाग ने अपने ही कुछेक कर्मचारी कसूरवार हैं, क्योंकि सप्लाई का सही संचालन न करने के साथ-साथ कई स्थानों पर भाई-भतीजावाद कर पानी की किल्लत का आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में आईपीएच विभाग के एसडीओ अश्वनी बसंल ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र के कुछ स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। कुछ लोगों को पानी का दुरुपयोग करते पकड़ा गया है। लोगों को टुल्लू पंप का प्रयोग नहीं करने की भी चेतावनी दी गई है।

आठ को युकां अध्यक्ष होंगे मुख्यातिथि

बंगाणा- शिवराम जन कल्याण समिति के चेयरमैन रुमेल कुमार ने कहा है कि आठ अप्रैल को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत डुमखर में आयोजित होने वाले संस्था के चौथे वार्षिक समारोह में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। संस्था द्वारा समारोह के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App