पुलिस सख्त…पर बिगड़ैल मस्त

By: Mar 14th, 2017 12:05 am

मैहतपुर —  जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे जिले में टै्रफिक नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए सख्ती करते हुए लगातार चालान कर रहे हैं, लेकिन जिला पुलिस लगातार बिगड़ैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए बिना हेल्मेट, ट्रिपल राइडिंग, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर लोडिंग, बिना नंबर प्लेट, खनन व शराब के नशें में वाहन चालकों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं, लेकिन फिर भी बिगड़ैल चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर के वाहन चालक बेलगाम हुए हैं। मैहतपुर के वाहन चालक नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर सरपट वाहनों को दौड़ा रहे हैं। मैहतपुर में आजकल कुछ बिगड़ैल वाहन चालक सड़कों पर तेज रफतार से बाइक चलाना व शराब के नशे में अपनी गाड़ी में ऊंची आवाज में म्यूजिक सिस्टम लगाकर अंधेरा होते ही सड़कों पर चक्कर लगाना अपना शौक पाले हुए हैं। ज्यादातर मैहतपुर में तेज रफतार से बाइक चलाने वाले आम देखे जा सकते हैं। इन बिगड़ैल वाहन चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस होता, न ही कागजात, बिना हेल्मेट और ट्रिपल राइडिंग कर वाहन चलाते हैं। दोपहिया बिगड़ैल वाहन चालक सुबह स्कूल लगने के समय रेलवे रोड मैहतपुर बसदेहड़ा व इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर मजनूं बनकर स्कूल से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक तेज रफतार से बाइकें दौड़ाते हैं। ऐसा लगता है कि इनके आगे जिला पुलिस की मुहिम बौनी साबत नजर आती है। मैहतपुर टै्रफिक पुलिस इन बिगड़ैल चालकों पर सख्ती बरतते हुए चालान तो काटती है, लेकिन  पहुंच के चलते ये कार्रवाई से छूट जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App