पेंशनरों को जल्द मिले पेंशन

सोलन – जिला सोलन पेंशनर संघ की बैठक मुरारी मार्केट मंे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान जयदेव शर्मा ने की। इस दौरान सर्वप्रथम दिसंबर 2016 से फरवरी 2017 के बीच स्वर्गवास हुए पेंशनरांे को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैठक मंे केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर सभी सदस्यों ने रोष प्रकट किया। इसके अलावा पेंशनरों को मुख्यमंत्री द्वारा पांच फीसदी भत्ते को उनकी मूल वेतन मंे शामिल करने पर आभार प्रकट किया। संघ के प्रधान जयदेव शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी के पेंशनधारकों को गत तीन माह से पेंशन न देने पर चिंता जताते हुए सरकार से जल्द से जल्द पेंशन देने की गुहार लगाई। दूसरी ओर प्रदेश मंे बेरोजगारों से जो आवेदन मांगे जा रहे हैं, उनका आवेदन शुल्क 100 रुपए से अधिक नहीं रखने की मांग की। बैठक के दौरान जिला पेंशनर संघ द्वारा मेरठ निवासी  मोहम्मद नदीम के परिवार के बच्चों को 5000 की सहायता राशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर विमल के वर्मा, जेसी बंसल, मोहन कौंडल, सुंदर सिंह ठाकुर, केएन ओझा व एसआर गुप्ता  सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।