पेंशनर्ज को अब डाक विभाग देगा पेंशन

सामाजिक कल्याण विभाग का महकमे के साथ समझौता, डाक कर्मी लेंगे आधार कार्ड

धर्मशाला – अब प्रदेश के तीन लाख 86 हजार पेंशनधारकों को पेंशन डाक विभाग के माध्यम से ही दी जाएगी। इसके लिए कल्याण विभाग ने डाक विभाग के साथ एमओयू भी साइन किया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कल्याण विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों के आधार लिंक करने का जिम्मा भी अब डाक विभाग को सौंप दिया है। अब डाक विभाग का कर्मचारी प्रदेश के बुजुर्गों और दिव्यांगों के स्वयं घर-द्वार आकर आधार प्राप्त करेगा।  पहली अप्रैल से इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू कर दिया जाएगा और डाक विभाग के माध्यम से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। अब प्रदेश में पेंशन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को भी आधार कार्ड जमा करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश के सभी पेंशनर्ज के मोबाइल नंबर भी अपडेट किए जाएंगे। साथ ही जिस दिन ऑनलाइन पेंशन खाते में डाली जाएगी, उस दिन मैसेज के तहत भी पेंशन धारकों की राशि व तिथि की सूचना प्रदान की जाएगी, ताकि सरकार की योजनाओं में और पारदर्शिता लाई जा सके। प्रदेश में सामाजिक कल्याण पेंशनर्ज के आंकड़े के 60 प्रतिशत खाते आधार से लिंक हो चुके हैं और बचे हुए खातों पर भी कार्य किया जा रहा है। हमीरपुर जिला ने अपने सभी पेंशनधारकों को आधार से लिंक कर लिया गया है। बाकी सभी जिलों में कार्य जारी है। इसके साथ प्रदेश में डाक विभाग के खाते खोलने का कार्य भी 70 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।