पैसे के बिना फीकी रही होली

सोलन – रविवार को सोलन शहर के अधिकतर एटीएम में कैश न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एटीएम में कैश न होने से अधिकतर लोग होली की खरीददारी नहीं कर पाए। रविवार को शहर के माल रोड पर केवल एक-दो ही एटीएम में कैश उपलब्ध रहा, वहीं शाम होते होते यह एटीएम भी बंद हो गए। जानकारी के अनुसार शहर में रविवार को होली की खरीददारी करने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। माल रोड पर एटीएम में कैश न होने से लोग इधर-उधर भटकते रहे। रविवार को मालरोड पर अधिकतर एटीएम बंद ही नजर आए, जिसके चलते रविवार को होली की खरीददारी करने आए लोग परेशान दिखे। गौर रहे कि होली की खरीददारी के लिए रविवार को शहर में काफी चहल-पहल रही, लेकिन एटीएम में कैश न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि बैंकों में तीन दिनों का अवकाश होने के चलते अधिकतर एटीएम में कैश नहीं रहा व आने वाले दिनों में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शहर में रविवार को लोगों को होली की खरीददारी करते देखा गया, लेकिन जब लोग एटीएमो में पैसा निकालने के लिए पहुंचे तो शहर के अधिकतर एटीएम बंद रहे व लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा।