पोलियो की डबल डोज शुरू

By: Mar 2nd, 2017 12:00 am

पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी इन-एक्टिव पोलियो वैक्सीन

शिमला —  प्रदेश में गुरुवार से इन-एक्टिव पोलियो वैक्सीन की डोज शुरू हो गई है। यह वैक्सिन शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी। वैसे तो यह वैक्सीन पहले से ही बच्चों को दी जा रही है, लेकिन इसकी मात्रा को बढ़ाया जा रहा है। अब इसे 0 से बढ़ाकर 0.1 एमएल कर दिया गया है। इसकी बच्चों को डबल डोज दी जाएगी। शिमला के सीएमओ नीरज मितल ने बताया कि इस वैक्सीन से बच्चे और ज्यादा हैल्थी होंगे। यह पोलियो की ही तरह है। प्रदेश में कुछ समय पहले ही यह वैक्सीन शुरू की गई है, लेकिन शिमला में पहली बार ही शुरू की जा रही है। यह वैक्सीन मौजूदा पोलियो वैक्सीन से होने वाले खतरे को कम करेगी। भारत में पोलियो 2011 में ही खत्म हो गया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो के वायरस हैं, जिसका खतरा बना रहता है। इसलिए नवजात के जन्म के समय ही एक इन-एक्टिव पोलियो का इंजेक्शन दिया जाएगा। उसके बाद पोलियो की खुराक 6.10 व 14 सप्ताह में दी जाएगी, जो कि पोलियो को पूरी तरह खत्म करेगा।

पोलियो रोग का कारण

पोलियो विषाणु के संक्रमण के कारण होता है। यह वायरस व्यक्ति के संपर्क से, नाक या मुंह और संक्रमित बच्चे को आम तौर पर दूषित पानी के माध्यम से, संक्रमित मल के साथ संपर्क से, संक्रमित बलगम के साथ संपर्क के माध्यम से फैलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App