पौने 20 लाख में मेला मैदान नीलाम

By: Mar 22nd, 2017 7:59 pm

newsकरसोग —  सात दिवसीय नलवाड़ मेला करसोग को धूमधाम से मनाने के लिए जोरदार तैयारियां चली हुई हैं। सात दिवसीय  नलवाड़ मेले के आयोजन स्थल मैदान जरोडदड़ की नीलामी करते हुए मेला समिति के पास 19 लाख 65 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो निश्चित तौर पर नलवाड़ मेले के स्तर को बेहतर तरीके से मनाने में यादगार सहयोग करेगा तथा मेले के स्तर को भी ऊंचाइयों की तरफ  कदम बढ़ाएगा। सात दिवसीय नलवाड़ मेले में इस वर्ष रोमांचक खेलों से जुड़ा हुआ मौत का कुआं, मिक्की माउस, वाटरप्रूफ डोम, जहां मेले के महत्त्वपूर्ण आकर्षण होंगे, वहीं मेला मैदान पर लगभग 330 बनाए जा चुके प्लाटो का आबंटन व्यापारियों को किया जाना शुरू हो चुका है। उपमंडलाधिकारी नागरिक व मेला अध्यक्ष विवेक चौहान, सहायक मेला अधिकारी जोगिंद्र शर्मा ने  कहा कि नलवाड़ मेला स्थानीय मेले के आयोजन के रूप में क्षेत्र की शान व यादगार मेला है, जिसे बेहतर तरीके से मनाने को लेकर सभी का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेले के सात दिनों के दौरान लगभग 30 देवी-देवताओं को मान-सम्मान सहित शोभायात्रा करते हुए मेले में शामिल होने को न्योता दिया जा रहा है तथा पिछले वर्षों की तरह नलवाड़ मेले में आने वाले देवी-देवताओं का नजराना दस फीसदी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया जा चुका है। बताया गया कि सात दिवसीय मेला नलवाड़ का उद्घाटन पांच अप्रैल को देवों के देव ममलेश्वर महादेव के नेतृत्व में निकली जलेब सहित किया जाएगा तथा मेला मैदान जरोडदड़ में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां आयोजित हों इसको लेकर भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उपमंडलाधिकारी नागरिक व मेला अध्यक्ष विवेक चौहान, सहायक मेला अधिकारी जोगिंद्र शर्मा ने कहा कि करसोग का नलवाड़  मेला  स्थानीय हजारों लोगों का अपना मेला है व मेले के आयोजन में जो भी राजस्व प्राप्त होगा वह सामाजिक कल्याण के कार्यों पर ही खर्च होगा, जिसके चलते सभी को मेले में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। नलवाड़ मेले के आयोजन के दौरान पांच सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करसोग के हजारों लोगों के सांस्कृतिक मनोरंजन को लेकर खूब धमाल मचे, इसके लिए पहाड़ी संस्कृति से जुड़े कलाकारों को, जहां बाहर से भी बुलाया जा रहा है, वहीं स्थानीय गायक कलाकारों को भी मेला मंच नलवाड़ पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले, इसको लेकर स्थानीय कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। पांच अप्रैल को उद्घाटन तथा 11 अप्रैल को समापन होने वाले नलवाड़ मेले के दौरान पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन भी देखने के लिए मिलेगा। उपमंडलाधिकारी नागरिक व मेला अध्यक्ष विवेक चौहान, सहायक मेला अधिकारी जोगिंद्र शर्मा ने कहा कि मेला नलवाड़ के दौरान 24 घंटे पुलिस गश्त जहां जारी रहेगी, वहीं मेला स्थल पर पानी, बिजली, शौचालय के प्रबंध भी किए जाने शुरू हो चुकें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App