प्रदेश की दो टीमें खेलेेंगी नेशनल नेटबाल

मंडी – प्रदेश की दो टीमें राष्ट्रीय नेटबाल स्पर्धा में भाग लेंगी। इसके लिए प्रदेश नेटबाल संघ ने टीमों का चयन कर लिया है, जिसमें अंडर-16 वर्ग की नेशनल सब जूनियर नेटबाल स्पर्धा 23-26 मार्च को दिल्ली में खेली जाएगी। स्पर्धा में प्रदेश की लड़के-लड़कियों की टीमें भाग लेंगी। प्रदेश की टीम के लिए खिलाडि़यों को ट्रायल मंडी जिला के हरलोट में लिया गया, जिसमें प्रदेशभर से करीब 70 खिलाडि़यों ने नेटबाल खेल का ट्रायल दिया। इसमें लड़कों के वर्ग में साहिल, निखिल, तरुण कुमार, आदित्य, मोहित, सोनू कुमार, राहुल, सुभम, सोहिल, दिनेश, इशांत, रमन, अभय कुमार, पंकज चंदेल, विनोद कुमार, राकेश कुमार सहित 16 खिलाडि़यों का चयन किया गया है, जबकि लड़कियों के वर्ग में जाह्नवी, साक्षी, पारुल, इषिका, पलक, अंकिता, प्रिया, कंचन, वंदना कुमारी, अलिषा, आंचल, चंपा ठाकुर, कशिश, रिया, पूनम, पल्वी सहित 16 खिलाडि़यों को चयन किया गया है। खिलाडि़यों का प्रशिक्षण कैंप हमीरपुर जिला के भरेड़ी में 12-22 मार्च तक लगेगा। प्रशिक्षण शिविर में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों में से प्रदेश की टीम का अंतिम चयन किया जाएगा। नेटबाल संघ के प्रदेश महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि जूनियर राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता 23-26 मार्च को खेली जाएगी, जबकि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता 18-21 मार्च को दिल्ली में होगी। टीमों का चयन ट्रायल के माध्यम से कर लिया गया है।