प्रवासियों को बांटे गर्म कपड़े

मंडी – वल्लभ कालेज मंडी प्रशासन ने पंचवक्त्र के नजदीक प्रवासी बस्ती में गर्म कपड़े व कंबल आबंटित किए। 2 मार्च की रात्रि में प्रवासी बस्ती में आग लगने से यहां पर सारी झोपडि़यां राख हो गई थीं। इस दौरान वहां पर प्रवासी मजदूरों की दैनिकी से जुड़ी वस्तुएं और स्कूली बच्चों की किताबें भी राख हो गई थी। वल्लभ कालेज के प्रधानाचार्य डा. अशोक अवस्थी और कालेज स्टाफ ने मंडी के पंचवर्क्त के नजदीक प्रवासी मजदूरों को गर्म कपड़े व कंबल आबंटित किए। इस दौरान कालेज प्राचार्य ने बताया कि प्राध्यापकों व विद्यार्थियों के सहयोग से पंचवक्त्र प्रवासी बस्ती के बच्चों के लिए पिछले दो वर्षों से संध्याकालीन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान संध्याकालीन कक्षाओं में सफलतापूर्वक संचालन में पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. चमन प्रेमी, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष सहायक प्रो. डा. पूजा, डा. मोनिका, प्रो. राजेंद्र चौहान, प्रो. मनीष, प्रो. आस्था के नेतृव्य में बीएड व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वल्लभ कालेज मंडी प्राचार्य डा. अशोक अवस्थी का स्थानांतरण बासा महाविद्यालय होने पर शनिवार को विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टाफ कौंसिल सचिव डा. वाईपीएस शर्मा और अन्य प्रो. ने प्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान कालेज में नवनियुक्त प्राचार्य डा. आईडी शर्मा का कालेज ने स्वागत किया और पुष्पभेंट किया।