फर्श पर बैठ देखा कार्यक्रम

By: Mar 9th, 2017 12:03 am

महिलाओं का सम्मान या अपमान, छोटे पड़े प्रशासन के इंतजाम

newsकुल्लू —  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कुल्लू में महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कुछ महिलाओं को सम्मानित तो किया गया, लेकिन ज्यादातर महिलाओं को यहां अपमानित किया गया। कुछ महिलाओं को सम्मानित करने के लिए भी बुलाया गया और महिला दिवस समरोह आयोजन को सफल  मनाने के लिए तमाम महिला मंडलों, सहायता समूह और महिलाओं से संबंधित संगठनों को प्रशासन की ओर निमंत्रण दिया गया, लेकिन देवसदन कुल्लू में आयोजित समारोह की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रह थी। यहां प्रशासन और समाज कल्याण महकमे द्वारा आयोजित इस समारोह में आई ग्रामीण महिलाओं को बैठने के लिए किसी तरह से इंतजाम नहीं किए गए थे। लिहाजा कई महिलाओं को बैठने के लिए दरी तक नसीब नहीं हुई। हालांकि चंद पुरुष अधिकारी और समाजसेवी भी कुर्सियों पर बैठे रहे, लेकिन कुर्सी के आगे कई महिलाएं ऐसी थीं, जिन्हें बैठने के लिए दरी तक नसीब नहीं हुई और फर्श पर बैठकर ही उन्हें कार्यक्रम देखना पड़ा।  इन महिलाओं को बैठने के लिए समाज कल्याण विभाग ने दरी का इंतजाम नहीं किया, लेकिन महिलाओं ने ठंड के बीच फर्श पर बैठकर यह साबित कर दिखाया कि हम सशक्त महिलाएं हैं। वहीं उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि देवसदन के हाल में ही क्षमता अनुसार इंतजाम पूरे किए गए थे। हाल महिलाओं से पूरी तरह पैक था। इससे थोड़ी दिक्कत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App