फील्ड में उतारे मंत्री-सीपीएस

भोरंज जीतने को कांग्रेस का मास्टर प्लान, 10 सेक्टरों में तैनाती

शिमला –  भोरंज उपचुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए कांग्रेस ने अब सभी मंत्री, विधायक, सीपीएस व बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष भी फील्ड में उतार दिए हैं। इन सभी नेताओं को सेक्टर आधार पर प्रचार संबंधी ड्यूटियां सौंपी गई हैं।

शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को सेक्टर-1 का इंचार्ज बनाया गया है। इसके तहत पांच ग्राम पंचायतें आएंगी। समीरपुर पंचायत की ड्यूटी चंद्रशेखर, पंजोत में राजेंद्र जार, बगवाड़ा में नरेश ठाकुर, दाड़ी में अनिल वर्मा, बराड़ा में पूर्व प्रधान टिक्कर तेजू और सिटी प्रेजीडेंट हमीरपुर मनोज शर्मा को ड्यूटी सौंपी गई है।

कौल सिंह ठाकुर को सेक्टर-2 का इंचार्ज बनाया गया है। दरबियाड़, कंजियान, टिक्कर और डिम्मी की ड्यूटियां विधायक अजय महाजन, प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, जगदीश सिपहिया, सुरेश कुमार, सुनील व विपिन डटवालिया दी गई हैं।

प्रकाश चौधरी को सेक्टर-3 का प्रभारी बनाया गया है। इसके तहत चंबोह, कोट, बजड़ोह, बदहाणी पंचायतें आएंगी, जिनकी ड्यूटियां विधायक राकेश कालिया, किशोरी लाल, बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर, हर्षवर्द्धन चौहान, कुलदीप पठानिया, रविंद्र फौजी, राजेश  चौधरी और चमन लाल को दी गई हैं।

सुजान सिंह पठानिया ऊर्जा मंत्री को सेक्टर-4 का प्रभारी बनाया गया है। उनके हवाले दादू, हनोह, पपलाह, धीरार पंचायतों का जिम्मा होगा, जिसकी ड्यूटियां चंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, नीरज भारत, सुरेंद्र मनकोटिया, कर्नल बीसी लगवाल, राजेंद्र वर्मा और नरेंद्र ठाकुर को दी गई हैं।

परिवहन मंत्री जीएस बाली को सेक्टर-5 का प्रभारी बनाया गया है। उनके पास केहड़वीं, अम्मान, धनवान, सधरैण और भोरंज का जिम्मा होगा। इनकी ड्यूटियां सीपीएस जगजीवन पाल, विधायक बंबर ठाकुर, विधायक पवन काजल, करुण शर्मा, चंद्र प्रभा नेगी, रामचंद्र पठानिया और सुमन भारती को सौंपी गई हैं।

बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स को सेक्टर-6 का प्रभारी बनाया गया है। उनके हवाले में मेहल, कड़ाह, खड़वार, पट्टा और नादौन पंचायतें होंगी इनकी डयूटियां यादवेंद्र गोम्मा, पूर्व मंत्री रंगीलाराम राव, केवल पठानिया, सतपाल रायजादा, तेजनाथ, अजय शर्मा और देवीदास शहनशाह को सौंपी गई हैं।

सेक्टर-7 का प्रभारी वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को बनाया गया हैं, उनके पास पांच पंचायतें होंगी, जिनमें झरलोग, भोंखर, कढ़ौता, भखेड़ा, टिक्करी मिन्हास शामिल हैं। इनकी ड्यूटियां सीपीएस राजेश धर्माणी, सोहन लाल ठाकुर, वीरूराम किशोर, जगदीश कौशिक, कमल पठानिया, योगराज व पवन कालिया को सौंपी गई हैं।

सेक्टर-8 का प्रभारी पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा को बनाया गया है, उनके हवाले तीन पंचायतें होंगी, जिनमें मूंडखर, जाहू और बढ़ेहर शामिल हैं। इनकी ड्यूटियां सीपीएस रोहित ठाकुर, विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, मनभरी देवी, रमेश चौहान, रमेश ठाकुर, अतुल खारटा, पवन ठाकुर, केसी भाटिया व कमल पठानिया को सौंपी गई हैं।

सेक्टर -9 का इंचार्ज आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह को बनाया गया है। इनमें चार पंचायतें होंगी, जिनमें भलवाणी, भनवीण, लगमनवीण, लुद्र महादेव शामिल हैं। इनकी ड्यूटियां सीपीएस नंदलाल, पवन शर्मा, हरदीप बाबा, सुदर्शन और रमेश लॉर्ड को सौंपी गई हैं।

सेक्टर-10 का प्रभारी डा. धनीराम शांडिल को बनाया गया है। इसमें पांच पंचायतें धमरोल, गड़सर, कक्कड़, भूखड़ और अमरोह शामिल हैं। इनकी ड्यूटियां सीपीएस विनय कुमार, विधायक राम कुमार के साथ अंजना धीमान, राजीव मेहर और अंकुश सैणी को सौंपी गई हैं।