फुटबाल खिलाडि़यों के लिए बड़ा मंच

शाहपुर —  प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदेश के फुटबाल खिलाडि़यों के लिए इंडियन सुपर फुटबाल लीग की तरह हिमाचल फुटबाल लीग 2017 का आयोजन किया जा रहा है। इससे प्रदेश के खिलाडि़यों तथा फुटबाल प्रेमियों में भारी उत्साह है। प्रदेश के फुटबाल खिलाडि़यों की प्रतिभा को तराशने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा इस संदर्भ में ‘फुटबाल लीग 2017’ के नाम से 25 फरवरी को शुरुआत की गई, जो कि एक सराहनीय कदम हैं। इससे प्रदेश में चल रही फुटबाल संस्थाओं में भारी जोश है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उठाए गए इस कदम से प्रदेश के फुटबाल खिलाड़ी भी अब पेशावर खिलाडि़यों की तरह अपने हुनर का प्रदर्शन कर पाएंगे, जिससे उनके भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शुरू किए गए इस प्रयास का शाहपुर फुटबाल एसोसिएशन के निदेशक लक्ष्मी कांत, अश्वनी शर्मा तथा बाबू राम गोस्वामी, अध्यक्ष विजय लगवाल, महासचिव त्रिलोक चौधरी व रविदत्त सहित अजय पंकिल, सुरेश कुमार शर्मा व जीवन कौंडल आदि ने  ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार जताया है।