फोरलेन के हौवे से बची फेटाबन बस्ती

By: Mar 24th, 2017 12:07 am

newsभुंतर —  फोरलेन की जद में आ रही जीया की फेटाबन बस्ती के ग्रामीणों को राहत मिली है। हाई-वे अथारिटी ने ग्रामीणों की गुहार को मानते हुए बस्ती को फोरलेन के लिए न उजाड़ने का फैसला लिया है। हाल ही में फोरलेन की डिमार्केशन के बाद यहां के ग्रामीण चिंतित थे तो अब अथारिटी ने इनकी बात मानते हुए अन्य स्थान से सड़क ले जाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाई-वे अथारिटी की टीम ने बस्ती का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया है। निरीक्षण को आए अधिकारियों ने बस्ती को जाने वाले एकमात्र रोड के साथ लोगों की जमीनों से भी छेड़छाड़ न करने का भरोसा दिलाया है। अथारिटी के इस फैसले का ग्रामीणों ने स्वागत किया है और इसके लिए आभार जताया है।  गौर रहे कि फेटावन बस्ती के लोगों ने बस्ती का अस्तित्व बचाने के लिए प्रधानमंत्री के अलावा संबंधित केंद्रीय मंत्रियों से गुहार लगाकर राहत मांगी थी और समस्या का हल निकालने की फरियाद लगाई थी। जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय और अधिकारिता केंद्रीय मंत्री थावरचंद गलहोत व सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था। पंचायत ने इस बस्ती को बचाने के बारे में एक प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभाग को भी दिया था । ग्रामीणों के मुताबिक बस्ती को जाने वाला एक मात्र रोड तो फोरलेन की भेंट चढ़ने जा रहा था और स्लाइडिंग एरिया की इस पहाड़ी से छेड़छाड़ करने का मतलब फेटावन बस्ती का अस्तित्व खतरे में डालना था। नेशनल हाई-वे अथारिटी ने अब जिया के फेटावन के पहाड़ी मार्ग को दूसरे रास्ते से ले जाने का निर्णय लिया है और इसके लिए आगामी औपचारिकताएं भी आरंभ कर दी हैं। अथारिटी के परियोजना निदेशक योगेश चंद्रा ने बताया कि जीया से उक्त मार्ग को अब दूसरे छोर से होकर मोड़ा जाएगा, ताकि उक्त गांव को कोई नुकसान न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App