फोर्टिस की सेवाएं महज 49 रुपए में

कांगड़ा – फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा जनसेवा अभियान के अंतर्गत घर-द्वार तक विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चलाए जा रहे ‘जनसेवा क्लीनिक ज्वालामुखी’ का क्षेत्रवासी भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इस जनसेवा क्लीनिक को सफल  बनाने में ज्वालामुखीवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है और लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर फोर्टिस कांगड़ा की इस मुहिम को सफल बना रहे हैं। फोर्टिस जनसेवा क्लीनिक ज्वालामुखी में सोमवार से शुक्रवार तक सामान्य रोगों की ओपीडी में डा. शालिनी भारद्वाज द्वारा मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप, मलेरिया, डेंगू, पीलिया, थायराइड, अस्थमा, निमोनिया, टीबी, डायरिया, हृदय रोग, सभी प्रकार के संक्त्रामक रोगों का इलाज किया जा रहा है। गुरुवार को हड्डी एवं जोड़ों के रोगों के स्पेशलिस्ट डा. पंकज अग्रवाल घुटनों, कूल्हों एवं जोड़ों के दर्द का इलाज, अर्थराइटिस, गठिया, स्पाइनल व सर्वाइकल का इलाज कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रसूति एवं स्त्री रोग विषेशज्ञ डा. निधि रैना द्वारा सभी प्रकार की संवेदनशील गर्भावस्था के बारे में परामर्श, निःसंतान दंपतियों के लिए विशेष उपचार एवं परामर्श, गर्भाशय व अंडाशय की रसोलियों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डा. महेश कट्टिमनी टांसिलस और एडनॉइड का इलाज, गले के कैंसर की स्कीनिंग, कान का दर्द, कान का अत्यधिक बहना, निगलने में तकलीफ  होना, कान, एलर्जी का इलाज, नाक व गले के सभी रोगों का उपचार करने में माहिर हैं। इन सभी स्पेशलिटों की सेवाओं का ज्वालामुखी वासी भरपूर लाभ उठा रहे हैं। फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर डा. अंकुश मेहता ने कहा कि चिकित्सा सेवा में विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ जनसेवा भी हमारा ध्येय है। फोर्टिस कांगड़ा जनसेवा क्लीनिक के जरिए ज्वालामुखी में विशेषज्ञ सेवाएं मुहैया करवा रहा है, जिसके अंतर्गत ज्वालामुखी में महज 49 रुपए में क्षेत्रवासी अपनी स्वास्थ्य जांच व निदान करवा रहे हैं।