फ्रांस की कंपनी पुवर्ट डै्रगन ने बाजार में उतारा पावर टिल्लर

कुल्लू —  अब फ्रांस की कंपनी पुवर्ट भारत में अपने उत्पाद उतारकर चीन को टक्कर देने जा रही है। पुवर्ट कंपनी शीघ्र ही भारतवर्ष के किसानों को चीन से बेहतर व उत्तम क्वालिटी का पावर ट्रिलर लांच करने जा रही है। यह खुलासा फ्रांस से कुल्लू पहुंच पुवर्ट कंपनी के  सीएमडी एवं अध्यक्ष जीन पैरी पुवर्ट ने किया है। उन्होंने बताया कि उनके परदादा ने फ्रांस में सबसे पहले हल का निर्माण किया था और आज उनकी छठी पीढ़ी बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है और इस कंपनी का पावर ट्रिलर विश्व के 52 देशों के किसानों को लाभ दे रहा है। उन्होंने बताया कि जिन खेतों में बैल की जोड़ी हल लगाकर दो दिन में खेत जोतती है वहीं, उनका पावर ट्रिलर दो घंटे में वह काम पूरा करता है। पुवर्ट ने बताया कि उनका पावर ट्रिलर चीन के पावर ट्रिलरों से क्वालिटी में कई गुना अच्छा है और कंपनी ने निर्णय लिया है कि चीन के पावर ट्रिलर के दामों के बराबर ही पुवर्ट कंपनी का ट्रिलर यहां के किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही वे देश की राजधानी दिल्ली में इस पावर ट्रिलर को लांच करने जा रहे हैं और वह सभी कृषि प्रधान राज्यों की राज्य सरकारों से भी इस बाबत औपचारिकता पूरी कर रहे हैं, ताकि भारत सरकार के विभिन्न राज्यों के किसानों को पुवर्ट कंपनी का उत्तम क्वालिटी का पावर ट्रिलर मिल सके और चीन के हल्की क्वालिटी के पावर ट्रिलरों से यहां के किसानों व बागबानों को निजात मिल सके। उनके साथ इस दौरान जय सिंह एंटरप्राइजिज कुल्लू के प्रबंधक एवं हिमाचल हैड राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पुवर्ट कंपनी का पावर ट्रिलर चीन के पावर ट्रिलर से कई गुणा बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा भारत में इस पावर ट्रिलर के लांच करने से यहां के किसानों व बागबानों को लाभ मिलेगा।