बंगाणा में चार गोशालाएं राख

By: Mar 7th, 2017 5:31 pm

LOGO1ऊना— बंगाणा के निकटवर्ती गांव बुधान में अचानक आग लगने से चार गोशालाएं जलकर राख हो गई हैं। इस आग में करीब बेजुबान पशु झुलस गए हैं। जिनमें करीब दस पशुओं की मौत हो गई। इन पशुओं में भैंस, बकरियां शामिल हैं। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ऊना के दलबल ने मौके पर पहुंच बुझाया। आग से करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एसडीएम बंगाणा दिलेराम ने मौके पर पहुंचकर अगिनपीडि़तों को प्रति परिवार दस हजार रुपये की राशि बतौर फौरी राहत प्रदान की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह अचानक ही बुधान गांव में पशुशालाओं में आग लग गई। जैसे ही आग की लपटों को देखा तो अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण पशुशालाओं बंधे पशुओं को भी बाहर नहीं निकाला जा सका। आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि पशुशालाओं में बंधे बेजुबान भी आग में बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें से चार भैंसों व छह बकरियों की मौत हो गई है। जबकि एक गाय, बकरी, भैंस भी बुरी तरह से झुलसी हैं। आग की सूचना अगिनशमन केंद्र ऊना को दी गई। सूचना मिलने पर अगिनशमन केंद्र की की टीम दमकल वाहन सहित मौके पर पहुंची। इस दौरान अगिनशमन केंद्र कर्मचारी अशोक कुमार, राजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, गुरमेल सिंह के अलावा स्थानीय लोगों को आग पर काबू करने करने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ी। आग की घटना के इस दौरान कुलवंत सिंह, सूच्चा सिंह, ज्ञान सिंह, प्रेम सिंह, हरजिंद्र सिंह, बलवीर सिंह, दर्शन सिंह, सोहन सिंह को भारी पशुधन का नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने मौका पर पहुुंच कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर, पशु पालन विभाग की ओर से चिकित्सकों की टीम ने झुलसे पशुओं का उपचार किया। एसडीएम बंगाणा दिलेराम ने मौका पर पहुंचकर पीडि़त परिवारों को फौरी राहत प्रदान की। जिला अगिनशमन केंद्र अधिकारी सरवण कुमार ने कहा कि बुधान में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। साथ लगती आबादियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App