बकलोह में आतंकी ठिकाने ‘तबाह’

By: Mar 8th, 2017 12:20 am

अल-नगाह सैन्य अभ्यास के दौरान भारत-ओमान के सैनिकों ने परखी तैयारियां

newsबकलोह(चंबा) — बकलोह में भारत और ओमान के सैनिकों ने मिलकर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इंडो-ओमान के चौदह दिवसीय अल नगाह-दो संयुक्त सैन्य अभ्यास के दूसरे दिन मंगलवार को बकलोह छावनी की धौलाधार रेंज में दोनों देशों के सैनिक मौजूद रहे। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने आतंकियों के छदम युद्ध का मुंहतोड जवाब देते हुए सुनियोजित तरीके से आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला बोला। उल्लेखनीय है कि इस चौदह दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना के जवान युद्ध कौशल व दक्षता की तकनीकों को साझा कर रहे हैं। संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद का मुकाबला करने के माहौल की पृष्ठभूमि में एक-दूसरे की संचालन प्रक्रियाओं के साथ दोनों बलों को परिचित करवाना है। भारतीय सेना और ओमान की शाही सेना के बीच संयुक्त अभ्यास का मकसद मौजूदा सैन्य संबंधों को और मजबूती प्रदान करना भी है। इसके साथ ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच ज्ञान और अनुभवों के आदान-प्रदान से गुणवत्ता में सुधार और किसी प्रकार की सुरक्षा धमकी पर त्वरित कार्रवाई करना है। मंगलवार को धौलाधार रेंज में इंडो-ओमान के जवानों ने संयुक्त अभ्यास के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ मुकाबला करने की तैयारियों को बेहतर तरीके से परखा। इंडो- ओमान के संयुक्त सैन्य अभ्यास का समापन 19 मार्च को होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App