बज्रेश्वरी के द्वार छह हजार

कांगड़ा —  शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन लगभग छह हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका व पूजा अर्चना की। साथ ही नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के रूप में तीन लाख 11 हजार 57 रुपए नकद व चांदी 270 ग्राम चढ़ाई गई। बुधवार को भले ही सुबह के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, लेकिन दोपहर बाद मंदिर परिसर में इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही माता के मंदिर में देखने को मिले, लेकिन इसके बावजूद मंदिर प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु को लाइनों में माता के दर्शनों को भेजा। नवरात्र के दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा लंगर को आयोजन भी किया गया। मंदिर अधिकारी पवन बडि़याल का कहना है कि भले ही अभी नवरात्र में श्रद्धालु उतनी संख्या में नहीं आए, लेकिन आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। मंदिर प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षा कर्मियों की जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

बाण गंगा में श्रद्धालु के पैसे चोरी

कांगड़ा – बाण गंगा में बुधवार सुबह माता के दर्शनों को आए श्रद्धालु के चार हजार रुपए चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के निवासी संदीप अपने परिवार सहित माता बज्रेश्वरी के दर्शनों को मंगलवार रात यहां पंहुचें, आज जब वे माता के दर्शनों से पूर्व परिवार सहित बाण गंगा में स्नान करने लगे, तो किसी ने उनके कपड़े चुरा लिए, जिसमें उनके चार हजार रुपए थे। इस बारे डीएसपी कांगड़ा सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि उन्हें इस वारदात बारे कोई जानकारी नहीं है।