बड़सर में पाइपों के रिसाव से सड़क पर बह रहा पानी

बड़सर – पेयजल पाइपों के रिसाव के चलते सड़कों पर पानी व्यर्थ बह रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां लोगों को पेयजल की सप्लाई दूसरे तीसरे दिन दी जाती है। इसके चलते लोगों को पेयजल की भारी कमी होती है। बावजूद इसके सड़क पर बह रहे पानी की ओर विभाग का जरा सा भी ध्यान नहीं है। इलाके के बाजारों में सड़क किनारे विभाग ने खुले में ही पाइपें बिछा रखी हैं। इससे आए दिन वाहनों के टायर चढ़ जाने से पाइपें लगातार टूट रही हैं। लोगों कपिल देव, गौतम, सतीश, विशाल, राजेश कुलवंत आदि का कहना है कि कई बार विभागीय कर्मचारियों को इस समस्या बारे अवगत करवाया जा चुका है। सड़क पर बह रहे पानी के चलते सड़कों की दशा भी खराब हो रही है। इसके चलते सड़क पर सफर कर रहे वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं। लोगों ने विभाग से  मांग की है कि टूटी पाइपों को दुरुस्त कर भूमिगत किया जाए। इस संदर्भ में सहायक अभियंता आईपीएच विभाग बड़सर सुशील कुमार ने बताया कि यह समस्या विभाग के ध्यान में है। स्थानीय लोग पाइपों को भूमिगत करवाने के लिए सहमत हैं, तो इस समस्या का शीघ्र हल करवा दिया जाएगा।