बस सेवा से जुड़ी आयल-बणतर पंचायतें

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

चुराह —  उपमंडल की दूरस्थ आयल व बणतर पंचायत के लोगों को आजादी के सात दशकों के बाद परिवहन निगम की बस सेवा सुविधा मयस्सर हो गई है। गुरुवार को चंबा- आयल वाया खखडी पुल परिवहन निगम ने बस सेवा आरंभ कर दी है। इस मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ होने से दो पंचायतों के दर्जनोंं गांवों के लोगों को महंगे खर्च पर टैक्सी वाहनों में सफर नहीं करना पड़ा। परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उल्लेखनीय है कि चुराह उपमंडल की दूरस्थ आयल व बणत्तर पंचायत सड़क सुविधा से न जुड़ पाने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन कई किलोमीटर का पैदल सफर करके बीच राह से परिवहन निगम की बस पकड़कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था। इन पंचायतों के दर्द को समझते हुए सरकार ने इन पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद आरंभ की थी। करीब 22 वर्ष के लंबे मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए फिट घोषित हो पाई। मगर बस सेवा आरंभ न होने से लोग टैक्सी वाहनों में सफर करने को मजबूर हो रहे थे। आयल व बणतर पंचायत के लोग पिछले काफी अरसे से परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ करने की मांग उठा रहे थे। लोगों की मांग को स्वीकारते हुए गुरुवार से इस मार्ग पर बस सेवा आरंभ कर दी है। यह बस सवेरे नौ बजे चंबा से रवाना होकर विभिन्न गंतव्यों से गुजरती हुई आयल पहुंचेगी। आयल में रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन सवेरे यह बस वापस चंबा का रुख करेगी। बहरहाल, चंबा- आयल वाया खखडी पुल मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ होने से दो पंचायतों के दर्जनों गांवों की अरसे से लंबित मांग पूरी हो गई है।

चालकों के काटे 123 चालान

चंबा-जिला में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों की धरपकड़ हेतु जारी अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी के दौरान 123 बिगडै़ल चालकों के चालान काटकर हाथ में थमाए गए। इस दौरान बिगड़ैल चालकों से मौके पर 19100 रुपए की जुर्माना राशि भी वसूली गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App