बांध पावर इंटेक की रखी आधारशिला

By: Mar 24th, 2017 12:07 am

newsभरमौर – रावी नदी पर निर्माणाधीन बजोली-होली पावर प्रोजेक्ट के न्याग्रां स्थित बांध पावर इंटेक का नींव पत्थर वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने गुरुवार को रखा। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए वन मंत्री ने कहा कि विद्युत उत्पादन देश के विकास में एक अहम रोल निभा रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्य से क्षेत्र के विकास को गति मिली है। वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ भी उपलब्ध हुए हैं। इस दौरान वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने ऐलान किया है कि एक सप्ताह के भीतर बजोल के लिए सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। हांलाकि पीएमजीवाईएस के तहत उक्त रोड निर्माणाधीन है और इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। साथ ही वन मंत्री ने पंचायत के गांवों को संपर्क सड़कों से जोड़ने की भी घोषणा की है। वन मंत्री ने कहा कि चार करोड़ की लागत से बजोल के लिए सड़क का निर्माण कार्य होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को विकास के लिए एकजुटता के साथ आगे आना चाहिए। चूंकि इससे पूर्व भी बीस करोड़ की योजनाएं बजोल पंचायत के लिए बनाई गई थी, लेकिन वह स्थानीय राजनीति के चलते कार्य अधर में लटक गए। इस दौरान वन मंत्री ने शहीद भगत सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर परियोजना अधिकारी बजोली-होली प्रोजेक् एसपी बंसल, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार, गैमन इंडिया के उपाध्यक्ष केएल धर, प्रोजेक्ट प्रभारी आरएस रॉवत ने वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया और पुष्पगुच्छा भेंट किया। मुख्य परियोजना अधिकारी एसपी बंसल ने अपने संबोधन में सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्ये की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि परियोजना का 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम में तहसीलदार भरमौर डा. गणेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी विवेक चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मनीष सहगल, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग एसआर शर्मा, डीएफओ सुमन औहरी समेत बजोल पंचायत प्रधान राजीव कुमार, दयोल प्रधान एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ब्रहानंद ठाकुर, कुलेठ प्रधान शंकर दास, सिंयूर पंचायत प्रधान दुनी चंद ठाकुर, युवा इंटक अध्यक्ष चंद्रमणी ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष संजय ठाकुर समेत वन निगम के निदेशक संजय ठाकुर, कमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App