बाशा सड़क पर अब व्यवधान नहीं

शोघी —  शोघी क्षेत्र से लगती पंचायत वाशा तहसील कंडाघाट के गांव बाशा में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बनी सड़क के बीचोंबीच हो रहे निर्माण कार्य से सड़क अवरूद्ध होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों को कोर्ट से काम रोकने के मिले आदेश के कागज लेकर काम रोकने आई पुलिस टीम का महिलाओं सहित ग्रामीणों ने घेराव किया। यहां 600-700 के लगभग ग्रामीण रहते हैं। 2011 में यहां सड़क का निर्माण हुआ और बाकायदा टैंडर भी हुए। इस सड़क पर 108 की सेवाएं ग्रामीणों को मिलती थी और यहां कार मोटर बाइक की रैलियां भी आती-जाती हैं। ऐसे में रास्ते में मकान का काम होने से सड़क मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। पंचायत प्रतिनिधियों, उपप्रधान ईश्वर शर्मा, पूर्व प्रधान जोगेंद्र शर्मा, को-आपरेटिव सोसायटी के प्रधान चंदन ठाकुर, ग्रामीणों में पूर्ण चंद, बलवंत ठाकुर, हरि चंद, इंद्र सिंह, कमलेश कुमारी, मीरा, शंकुतला, बिमला, कृष्णा, विमला, टेकराम, रूपराम, इंद्र,, चेतराम, आदि सौ के करीब ग्रामीण  यहां एकत्रित थे। ग्रामीणों ने बताया कि चतर सिंह, ओम प्रकाश व उसकी पत्नी शीला देवी बेवजह ग्रामीणों को परेशान करने में लगे हैं। जबकि इनकी और से सड़क निर्माण के दौरान 2011 में एनओसी दी गई है व कोर्ट में भी उक्त परिवार ने सहमति दी है फिर भी ग्रामीणों के मना करने पर भी चतर सिंह, ओम प्रकाश मकान का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कोर्ट की शरण ली स्टे आर्डर के बाद काम चला है। एसडीएम कंडाघाट को भी इस बारे अवगत करवाया गया है। कंडाघाट थाना के प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर काम बंद करवा दिया है। रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई को एसडीएम को सौंप कर मौके का दौरा कर कार्रवाई की जाएगी।