बास्केटबाल पर एनआईटी जालंधर ने जमाया कब्जा

By: Mar 29th, 2017 12:08 am

newsबीबीएन —  बद्दी यूनिवर्सिटी में आयोजित सालाना इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स मीट में एनआईटी जालंधर की छात्राओं ने बास्केटबाल प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया है। वहीं फुटबाल स्पर्धा में बद्दी यूनिवर्सिटी ने चितकारा यूनिवर्सिटी की टीम को पछाड़कर जीत हासिल की है। बद्दी स्थित बद्दी यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं को समापन हो गया। इस मौके पर इंटरनेशनल कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने विजेता खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया। अजय ठाकुर ने छात्रों के साथ अपने खेल अनुभवों को साझा किया और सदैव खेलों से जुड़े रहने का आह्वान किया। बद्दी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. शक्ति कुमार व गवर्निंग बाडी के सचिव गौरव राम झुनझुनवाला ने बताया कि यूनिवर्सिटी में हर वर्ष इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें देशभर के कई नामी शिक्षण संस्थान हिस्सा लेने पहुंचते हैं। इससे छात्रों का शारीरिक विकास तो होता ही है बल्कि उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से भी दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। यूनिवर्सिटी के पीआरओ असीम भट्ट ने बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता का निर्णायक मैच बद्दी यूनिवर्सिटी व चितकारा के बीच खेला गया, जिसमें बद्दी ने जीत हासिल की। बास्केटबाल प्रतियोगिता में छात्रों का अंतिम मैच चितकारा बद्दी एवं सीजीसी झंझेरी के बीच हुआ। इसमें जीत चितकारा यूनिवर्सिटी के छात्रों की हुई। छात्रों में बास्केटबाल का समापन मैच रयात बाहरा एवं एनआईटी जालंधर के बीच हुआ, जिसमें एनआईटी जालंधर की छात्राओं ने जीत हासिल की है। वॉलीबाल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग का मुकाबला अग्रसेन  यूनिवर्सिटी एवं अभिलाषी यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। इसमें अभिलाषी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बेहतर पदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। वालीबाल छात्रा वर्ग का मुकाबला बद्दी यूनिवर्सिटी एवं महाराजा अग्रसेन की टीमों के बीच खेला गया। इसमें बद्दी यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने बाजी मारी है। पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ मडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी और आगे भी ऐसे ही खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शक्ति कुमार ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित की जानी चाहिए, ताकि खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। उन्होंने मुख्यातिथि का स्वागत किया और आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में हिमाचली नाटी एवं पंजाबी भांगड़े के साथ हुआ, जिसमें सभी दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। छात्र कल्याण समिति के डीन प्रो. विनय भाटिया ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App