बाहरा विश्वविद्यालय में नवाजे होनहार

वाकनाघाट —  बाहरा विश्वविद्यालय में छठे वार्षिक खेल उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। समारोह का आगाज छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया, जिसके उपरांत डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. एससी शर्मा ने मुख्यातिथि कुलपति डा. एसके बंसल का स्वागत किया। डा. शर्मा ने अपने उद्घाटन भाषण में खेलों के प्रति अपनी रुचि का व्याख्यान करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के शरीर के लिए उतने ही जरूरी हैं, जितना कि ध्यान लगाना आत्मा की उन्नति के लिए। उन्होंने बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल भावना की जमकर तारीफ की। खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें विश्वविद्यालय के कई पुराने छात्र भी शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे वालीबाल, क्रिकेट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन करवाई गई, जिसमें विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। डा. बंसल ने खेल उत्सव का आरंभ एमएससी फिजिक्स विभाग और बीटेक सीएसी विभाग के छात्रों के मध्य रस्साकशी की प्रतियोगिता से किया। इस अवसर पर उन्होंने 2015-16 के सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे अक्षय मोहन तांटा को अपने करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने छठी वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2016-17 नामक पुस्तिका का विमोचन किया।

टीबी रोग दिवस पर छात्रों को टिप्स

सोलन    – गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में टीबी रोग दिवस के अवसर पर छात्रों को जागरूक किया गया। स्कूल की प्राथना सभा में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने इस जानलेवा बीमारी के संदर्भ में अनेक जानकारियां प्रदान की। छात्रों ने भाषण, सामान्य ज्ञान व लघुनाटिका के माध्यम से से जानकारी दी की खांसने व छीकने से टीबी के कीटाणु हवा में फैल जाते है और ये किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकते है। वजन घटना, छाती का दर्द, बुखार, खांसी आदि टीबी के लक्षण है। इन लक्षणों के दिखने पर व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। उधर, स्कूल में चल रही स्कूल में इंटर हाउस कब्ड्डी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग के फाइनल मुकाबले में यजुर्वेद  सदन विजयी रहा।