बिना परमिशन लगे होर्डिंग्ज हटाए

नेरचौक – सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड व होर्डिंग्ज को हटाने की लोक निर्माण विभाग की मुहिम एक बार फिर शुरू हो गई है। इस मर्तबा यह कार्रवाई विभाग ने न्यायालय के निर्देशों की अनुपालन करते हुए की है। बता दें कि डडौर से नागचला तक सड़क के दोनों किनारों पर लोगों द्वारा अवैध रूप से सैकड़ों होर्डिंग्ज व साइन बोर्ड लगे देखे जा सकते हैं। इस संदर्भ में न्यायालय ने गंभीरता दिखाते हुए लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि सड़क किनारे दीवारों, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि पर अनधिकृत होर्डिंग व साइन बोर्डों को हटाकर उन्हें कब्जे में लें और लोगों को दोबारा से हार्डिंग व साइन बोर्ड न लगाने के लिए सख्त निर्देश भी जारी करें। उधर, विनोद गुप्ता सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नेरचौक ने बताया कि लोग किसी भी प्रकार के अनधिकृत होर्डिंग व साइन बोर्ड न लगाएं, अन्यथा उन्हें हटाकर कब्जे में लिया जाएगा। यदि कोई संस्थान अपना होर्डिंग लगाना चाहता है तो अनुमति लेना अनिवार्य है।