बीआरओ लापरवाह विधायक से शिकायत

केलांग  – जिला लाहुल-स्पीति में इस बार भारी बर्फबारी के बाद रास्ते बंद होने के चलते लोग काफी परेशान हैं। खासतौर पर इस बार लाहुलवासियों में बीआरओ के खिलाफ काफी रोष है। लाहुलवासियों की मानें तो बीआरओ के बड़े अधिकारी लाहुल की कोई सुध नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि जिला के अंदर के सभी मार्ग बंद पड़े हैं। हालांकि बीआरओे महंगी मशीनें होने का दावा करता है, लेकिन फिर भी रास्तों से बर्फ हटाने में देरी हो रही है। गत सोमवार को जिला लाहुल-स्पीति में शुरू हुए फागली उत्सव के चलते भी यहां अनेक लोग एक-दूसरे के गांव जाकर रिश्तेदारों को उत्सव की बधाई तक नहीं दे सके। वहीं, कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर भी अपनों के पास पहुंचने के लिए पैदल ही यहां घंटों सफर तय किया है। लाहुल निवासी संगीता शाशनी, शेर सिंह, अमर सिंह ठाकुर, जय राम ठाकुर, अशोक कुमार, मोहन सिंह, शमशेर सिंह ठाकुर की मानें तो  भले ही इस बार भारी बर्फबारी हुई हो, लेकिन बीआरओ चाहे तो बर्फ को हटा सकता है। बीआरओ के लिए बर्फ हटाना कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि बीआरओ जानता है कि हर साल इतनी ही बर्फबारी होती है। ऐसे में इससे निपटने के लिए उन्हें हमेशा तैयार रहना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं है। महंगी मशीनें जिसे हर कोई वाहन चालक चला नहीं सकता, उसे यहां बुल्डोजर चलाने वाले चालक चलाते हैं, जिन्हें मालूम ही नहीं होता है कि स्नो कटर को कैसे चलाना है और वह बीच रास्तों में ही हांफ जाते हैं। बीआरओ जिस तरह से कार्य में देरी कर रहा है, इससे बीआरओ के खिलाफ लाहुलवासियों में भारी रोष है। बीआरओ की लेटलतीफी को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक रवि ठाकुर से भी की है। उधर, बीआरओ के कमांडर एके अवस्थी की मानें तो इस बार लाहुल में जमकर बर्फबारी हुई। जगह-जगह पर बड़े-बड़े ग्लेशियर व एवांलाच आए हैं, जिस कारण बर्फ हटाना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी बर्फ हटाने का काम यहां जारी है। केलांग के बीच में कई जगह रास्ते बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोले भी जा चुके हैं।