बीटन के हुनरमंद सम्मानित

By: Mar 14th, 2017 12:05 am

दुलैहड़ —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली हलके के बीत क्षेत्र में स्थापित संत ढांगूवाला गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कालेज ने गत 12 वर्षों के दौरान अपनी सफलता की इबारत लिखी है। उद्योग मंत्री रविवार को संत बाबा ढांगूवाला गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले दिनों नैक की टीम ने कालेज का दौरा किया था तथा कालेज को ऊना कालेज की तर्ज पर बी ग्रेड मिला है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन में कालेज को मिले बी ग्रेड का श्रेय इस क्षेत्र की जनता, कालेज के शिक्षकों एवं बच्चों को दिया। इस कालेज के खुलने का सबसे बड़ा फायदा बीत क्षेत्र की लड़कियों को हुआ है, जिन्हें पहले दसवीं या 12वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा के अवसर नहीं मिल पाते थे। पूबोवाल में आईटीआई स्थापित की गई है तथा इसके नवनिर्मित भवन को भी जल्द छात्रों को समर्पित कर दिया जाएगा।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को ट्रैक्टर पर बार-बार लगने वाले टैक्स से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टरों को टैक्स में छूट दी है तथा टैक्स का सरलीकरण करने का निर्णय लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना को प्रारंभ किया है, जिसके तहत सौर ऊजा वाली बाड़बंदी लगाने के लिए पहले सरकार 60 प्रतिशत तक उपदान मुहैया करवा रही थी। उन्होेंने कालेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। उद्योग मंत्री ने शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले कालेज की प्रधानाचार्य प्रो. अभिलाषा शारदा ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएफओ आरके डोगरा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीएस राणा, पीटीए के प्रधान सेवानाथ, अवतार सिंह टीटा, मधु धीमान, आशा कौशल, सतपाल, हंसराज, ओम प्रकाश व तरसेम आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App