बेरोजगारी भत्ते पर गुमराह कर रही कांग्रेस

नगरोटा बगवां  —  भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान एवं नगरोटा बगवां के पूर्व प्रत्याशी मंगल चौधरी ने प्रदेश भर में ओबीसी  वर्ग के लोगों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आवाज बुलंद  करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को यहां प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा है कि वह ओबीसी वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हर संघर्ष के लिए सदा तैयार हैं । उन्होंने कहा कि वह अतिशीघ्र कांगड़ा जिला का दौरा करके ओबीसी वर्ग के लोगों को उनके हितों बारे जागृत करेंगे। मंगल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकारें सत्ता में रहीं हैं। इस वर्ग के हितों को दबाकर रखा गया तथा उनकी जायज मांगों को नजर अंदाज किया जाता रहा। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग के हितैषी होने का ढिंढोरा पीटने वाले कांग्रेसी  विधायकों व मंत्रियों ने एक बार भी विधानसभा में ओबीसी वर्ग की  आवाज नहीं उठाई तथा मात्र वोटों की राजनीति तक ही सीमित रखा है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी लोगों से झूठे वादे करके गुमराह करती रही है तथा अब आने वाले विधानसभा चुनावों में लोगों ने कांग्रेस को सबक सिखाने का  मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर गुमराह करके सत्ता हासिल करने का चुनावी स्टंट खेला है, जिसमें कांग्रेस कभी सफल नहीं हो पाएगी । उन्होंने कहा कि इससे अच्छा था कि कांग्रेस 2012 के चुनावों में बेरोजगार युवाआें के साथ किए गए अपने चुनावी घोषणा पत्र को उसी समय लागू करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ओबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया है, जो कभी सहन नहीं किया जाएगा।