ब्यास नदी किनारे मिले 25 बम

अमृतसर— पंजाब के तरनतारन जिला के धुंदा गांव में ब्यास नदी के किनारे 25 बम मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धुंदा गांव के एक किसान को ब्यास नदी के किनारे एक बम मिला। किसान ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से 25 बम बरामद किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि साल 1970 में सेना ने यहां कैंप लगाया था और यह बम सेना के ही हो सकते हैं।