भगवा रंग में रंगा बद्दी-बरोटीवाला

By: Mar 29th, 2017 12:08 am

newsबद्दी —  हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पूरी तरह भगवा रंग में डूब गया। बद्दी-बरोटीवाला के युवाओं ने जोशीले अंदाज में 16 किलोमीटर की विशाल बाइक रैली निकालकर लोगों को नववर्ष के स्वागत का संदेश दिया। पहली बार भारतीय नववर्ष पर इस प्रकार का कोई भव्य कार्यक्रम नगर में आयोजित हुआ। रैली में पंजीकृत होने वाले सभी युवाओं को बाकायदा वंदेमातरम लिखी हुई भगवा रंग की टी-शर्ट उपलब्ध करवाई गई थी। मोतिया प्लाजा कांप्लेक्स में जैसे की पंजीकरण शुरू हुआ, वैसे ही युवाओं ने शिरकत करने की होड़ सी मच गई। प्रत्येक बाइक पर ओम लिखा हुआ भगवा ध्वज बाइक के पीछे बैठे युवा ने थामा हुआ था, वहीं भारतीय तिरंगा भी शान से लहरा रहा था। बाइक रैली 11:30 मोतिया प्लाजा से शुरू होकर साई रोड बद्दी से गुजरती हुई बिरला टेक्सटाइल मिल पहुंची। वहां से मल्होत्रा हॉस्पिटल से आगे टाइमेक्स चौक व अमरावती होते हुए पुनः साई रोड से गुजरकर अंत में निमंत्रण पैलेस पहुंची। तपती धूप में युवाओं का जोश उबाल रहा था और पूरा बद्दी भारत मां की जय और जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। निमंत्रण पैलेस में समाप्त हुई हिंदू युवा गर्जना रैली को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि पंजाब नेशनल बैंक दभोटा के वरिष्ठ प्रबंधक हरिराम धीमान ने हिंदू नववर्ष के इतिहास व महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण छोड़कर भारतीय सभ्यता व संस्कृति का समान करना चाहिए। कार्यक्रम के सूत्रधार एडवोकेट संदीप सचदेवा ने आए हुए सभी अतिथियों, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक व मजदूर संगठनों के अलावा रैली में सहयोग देने वाले लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह हिंदू समाज का प्रमुख कार्यक्रम था और जिस तरह बद्दी के लोगों ने आगे आकर इसमें बढ़-चढ़कर शिरकत की वे इतिहास में दर्ज हो गया। संदीप सचदेवा ने इससे पहले हिंदू-हिंदू एक रहें, भेदभाव को नहीं सहें, संघर्षों से दुखी जगत को मानवता की शिक्षा दें नामक कविता सुनाकर माहौल को राष्ट्रवादी बना दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App