भोरंज उपचुनाव में स्व. आईडी धीमान के पुत्र डा. अनिल धीमान भाजपा प्रत्याशी

By: Mar 18th, 2017 5:38 pm

LOGO1शिमला— भाजपा ने भोरंज उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। स्व. आईडी धीमान के पुत्र डा. अनिल धीमान को पार्टी ने बतौर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। जिला परिषद सदस्य पवन कुमार पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट होंगे। शनिवार को पार्टी चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। चुनाव समिति के सचिव रणधीर शर्मा ने  डॉ. अनिल धीमान को भाजपा के भोरंज उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया। बैठक में रणधीर शर्मा, वीरेंद्र कंवर, जय राम, महेंद्र सिंह, कृपाल परमार, प्रवीण शर्मा, अनिल ठाकुर,  डा. अनिल धीमान के अलावा भोरंज विस् के मतदान केंद्र, ग्राम केंद्र, बीएलए, प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। भाजपा की तरफ से स्व. आईडी धीमान के पुत्र डॉ. अनिल धीमान का नाम इस सीट के लिए फाइनल हो चुका था और बस इसकी औपचारिक घोषणा ही बाकी थी। भाजपा की ओर से अनिल धीमान के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य पवन कुमार, प्रदेश सचिव कमलेश कुमारी के नाम हाईकमान को भेजे थे, जिनमें से अनिल धीमान के नाम पर मुहर लगी है। उधर, कांग्रेस की तरफ से नौ आवेदकों ने आवेदन किया है और उनके नामों को पार्टी हाइकमान के पास भेजा गया है। भोरंज में उपचुनाव नौ अप्रैल को होगा। और 13 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। 21 मार्च को प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि नाम वापिस लिए जाने की तारीख 24 मार्च तय की गई है। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू संभावित उम्मीदवारों के नाम लेकर दिल्ली चले गए हैं। उनके साथ हमीरपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष सुनील शर्मा भी गए हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी शनिवार को दिल्ली जाना था, मगर इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुक्खू वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर कुछ नामों का जो पैनल ले गए हैं, आलाकमान से मंत्रणा करने के बाद सोमवार तक इनका ऐलान किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App