मंडी-कुल्लू में जागो ग्राहक जागो

By: Mar 10th, 2017 12:05 am

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपभोक्ताओं को किया सचेत

मोल-भाव कर ही खरीदें वस्तुएं

उरला — खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ग्राम पंचायत उरला की सहकारी समिति के सभागार में उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया।  इस दौरान करीब 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रंक मिलाप चंद शांडिल ने की। उन्होंने कहा उपभोक्ता को किसी भी वस्तु की खरीद करते समय वस्तु से संबंधित सभी जानकारी पढ़ व देख लेने के उपरांत मोल-भाव तय करने के बाद खरीद करनी चाहिए।  इस अवसर पर द्रंग विकास खंड की खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुनीता ने भी उपस्थित लोगों को खाद्य एवं आपूर्ति मामले विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी दी। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ग्राम पंचायत रोपा पद्धर के गलू की सहकारी समिति के सभागार में भी उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 60 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

चौंतड़ा में बताए अधिकार

चौंतड़ा — ग्राम पंचायत मटरु में खाद्य एवं आपूर्ति मामले विभाग के सौजन्य से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागो उपभोक्ता जागो का आयोजन खंड चौंतड़ा के निरीक्षक मनजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। निरीक्षक मनजीत सिंह ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम की  जानकारी प्रदान की। मनजीत सिंह ने कहा कि उपभोक्ता वस्तु के किसी भी तरह के विभिन्न भ्रामक प्रचारों के बहकावे में आकर व प्रेरित होकर बिना सही जांच पड़ताल के वस्तु न खरीदें, बल्कि सही गुणवत्ता की वस्तुएं ही खरीदें। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति मामले विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, अनिषा कुमारी, सुधीर सूद, मीनू सूद, रिंकी कुमारी, दिलीप सिंह, मान सिंह  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कुल्लू – जिला कुल्लू के सभी ब्लॉकों में उपभोक्ता दिवस के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू द्वारा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। वहीं दड़का में ब्लॉक स्तरीय उपभोक्ता जागरूक  शिविर का आयोजन किया गया,  जिसमें सैकड़ों उपभोक्ताओं ने भाग लिया। इस मौक पर दुकानदारों व डिपो होल्डरों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

बग्गी में ग्राहकों को बताए अधिकार

बग्गी — उपभोक्ताओं के प्रमुख अधिकारों में मुख्यतः सूचना प्राप्त करने का अधिकार, चयन का अधिकार तथा न्याय पाना व उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार शामिल हैं। इनका संरक्षण व इनकी अनुपालना सुनिश्चित करने का चुनौती पूर्ण दायित्व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बल्ह द्वारा मरेड़ बग्गी में आयोजित जागरूकता शिविर में निरीक्षक मनोज कुमार (खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले) ने उक्त शब्द कहे। उन्होंने आग्रह किया कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने हेतु बहुमूल्य सुझाव दें, ताकि जागरूकता अभियान को सही दिशा दी जा सके। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान अंजु देवी, उपप्रधान देवेंद्र शर्मा, रूपेश शर्मा प्रभारी होल सेल लुणापानी, गिरधारी लाल शर्मा डिपो होल्डर बग्गी, जितेंद्र कुमार प्रधान डिपो होल्डर व सोसायटी बल्ह, बिहारी लाल उपप्रधान भ्यारटा, महिला मंडल प्रधान व सदस्य समेत सैकड़ों लोगों ने शिविर में भाग लिया।

जागरूक किए

सुंदरनगर — सुंदरनगर के कनैड पंचायत में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य निरीक्षक सुंदरनगर अतीश कुमार ने की, जबकि खाद्य निरीक्षक बल्ह मनोज कुमार बतौर विशेष अतिथि मौजूद हुए। इस दौरान मौजूद लोगों को उपभोक्ता के अधिकार की जानकारी प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App