मंडी में खूब बरसा गुलाल

By: Mar 13th, 2017 12:05 am

मंडी  —  छोटी काशी की सेरी मंच पर होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रविवार को होली उत्सव आने के कारण खूब धूम रही। इसके चलते हजारों युवाओं  सहित अन्य ने विभिन्न गानों पर एक ताल पर थिरके। इस  दौरान कुछ युवाओं ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़ कर होली मनाई।  हालांकि इस बार आयोजन समिति ने कपड़े न फाड़ने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए थे। बार-बार कपड़े न फाड़ने को लेकर आग्रह किया जा रहा था। इतने में  में मदहोश युवा मंच पर पहुंच गए और अपने-अपने गानों की फरमाई करते रहे। मंडी का ऐतिहासिक सेरी मंच होली के रंग में रंगीन हो गया। इसके साथ ही प्रदेश के बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी होली के रंग में पूरी तरह से रंग गए। ऐतिहासिक सेरी मंच पर होली के जश्न में जहां पंजाबी और फिल्मी गानों का खूब दौर चला, वहीं पहाड़ी गीतों पर भी हजारों लोगों ने नाचने का जमकर आनंद लिया।  हजारों लोग दोपहर दो बजे तक ऐतिहासिक सेरी मंच पर डीजे की धुनों पर थिरकते रहे। सुबह दस बजे से ऐतिहासिक सेरी मंच पर डीजे की धुनों पर होली का जश्न शुरू हो गया था। इस दौर में पहाड़ी फिल्मी और पंजाबी गीतों पर युवाओं ने रंग बिरंगा गुलाल उड़ाते हुए खूब धमाल मचाया। सेरी मंच पर जहां हजारों लोगों ने नाचते हुए खूब जश्न मनाया, वहीं चानणी परिसर में हजारों लोगों ने बैठकर जश्न को देखा। वहीं, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के किए  चौकसी बरती।

हिंदी-पंजाबी-पहाड़ी गानों पर  धमाल

शहर के हजारों लोगों ने लॉलीपाप, पांच तारा ठेके उते बैके तारेया तेरा सारा गुस्सा, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बाजा दे, कुड़ी दे हुस्न ने अत करती, मुंडा बैलपौणे दिया चडे़ पौणियां,  बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गई, चिटियां कलाइयां वे, सात समुद्र पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई, तुने मारी एंट्री यार दिल में बजी घंटी, ब्राजील, रोहड़ू जाणा मेरी आमिए,  नीरू चाली घुमदी, सुरज लागा डुबदा आदि  पंजाबी-पहाड़ी और फिल्मी गीतों पर नाचने का खूब आनंद लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App