मकान समेत देवरथ स्वाह

By: Mar 17th, 2017 12:15 am

सैंज घाटी के मनियाशी गांव में आधी रात बरपा आग का कहर

newsसैंज – जिला कुल्लू की सैंज घाटी के मनियाशी गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान व देवरथ जलकर राख हो गया। बुधवार देर रात करीब दस बजे भड़की आग की चिंगारी ने देवता जनाशर ऋषि के कारदार भाग सिंह के अलावा उनकी माता बिमला देवी व तीन भाइयों इशर सिंह, जगदीश, ओम प्रकाश के आठ कमरे वाले अढ़ाई मंजिला संयुक्त मकान को राख कर दिया। मकान में रखा देवता जनाशर ऋषि का देवरथ व हार श्रृंगार का समस्त सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी की इस घटना में देवता जनाशर ऋषि का अस्तित्व मिट गया है, तो वहीं दो परिवारों के दर्जनों लोग बेघर हो गए हैं। आग लगने का पता चलते ही गांव में अफरा-तफरी फैल गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग की लपटें इतनी बेकाबू हो चुकी थीं कि घर से कुछ भी बाहर नहीं निकाला जा सका। ग्रामीण रात भर आग को काबू करने में लगे रहे और अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचाया, अन्यथा पूरा गांव जलकर राख हो जाता। गुरुवार को राजस्व व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बिजली के शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण बताया गया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार बंजार पवन शर्मा ने बताया कि दो परिवारों का करीब सात लाख तथा देवता का 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार फौरी राहत प्रदान की गई है।

ये सब राख

देवता के कारदार भाग सिंह ने बताया कि देवरथ व उसका सारा भंडार मंदिर निर्माण कार्य के चलते उनके घर में रखा गया था। देवरथ में लगे अष्टधातु के दस मोहर, तीन अन्य चांदी के मोहरे, चांदी का मंडप, चांदी की दो छड़ी, एक झारी, मोर मुठा, दो नरसिंगों सहित देवता के हार श्रृंगार का तमाम समान आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी में लाखों का नुकसान आंका गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App