मांग कम होने से तेलों में गिरावट

नई दिल्ली — विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी गत सप्ताह खाऊ तेलों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा जबकि चना सहित सभी दलहनों के गरम होने से दालें की महंगी हो गई, लेकिन गेंहू और चीनी में नरमी का रुख बना रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जून वायदा आलोच्य सप्ताह में 23 रिंगिट गिरकर सप्तांहात पर 2,755 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ। वहीं, मई का अमरीकी सोया वायदा 0.36 सेंट की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 32.28 सेंट प्रति पौंड पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में मांग उतरने से बिनौला तेल 30 रुपए, सोया रिफाइंड 20 रुपए और सोया डीगम 50 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया, जबकि पाम ऑयल और तिल तेल स्थिर रहे।