मां बज्रेश्वरी की तस्वीर कूड़े में

By: Mar 24th, 2017 12:07 am

कांगड़ा मंदिर में पंजीकरण प्रक्रिया का साइड इफेक्ट आस्था पर भारी

newsकांगड़ा – माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में मां के दर्शन के लिए जो पंजीकरण किया जा रहा है, उस कार्ड पर मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर की तस्वीर लगी है। मंदिर के दर्शनों के पश्चात लोग इन कार्डों को इधर-उधर फेंक दे रहे हैं। अब शहर में बिखरे पड़े ये कार्ड लोगों के पांवों तले आ रहे हैं। इससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। समाजसेवी अशोक हिमाचली का कहना है कि मां के मंदिर की तस्वीर लोगों के पांव में आ रही है।  इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांगड़ा के अध्यक्ष राज कुमार जसवाल भी हैरानी जताते हैं कि मंदिर के पंजीकरण के पास के माध्यम से केंद्र सरकार का प्रचार वाजिब नहीं है। मंदिर ट्रस्टी रवि शंकर शर्मा कहते हैं कि बज्रेश्वरी देवी मंदिर में पंजीकरण जैसी प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं है। वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा का कहना है कि मनमानी कर श्रद्धालुओं को पंजीकरण की बेडि़यों में बांधने के बजाय मंदिर प्रशासन उन्हें सुविधाएं देने को तरहीज दें। विश्व हिंदू परिषद नेता दीपक शर्मा का कहना है कि देवी मां की फोटो पांव में आए इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लिहाजा मंदिर प्रशासन व्यवस्था को बदले। मंदिर अधिकारी पवन बडियाल का कहना है कि व्यवस्था और पर्ची में बदलाव किया जा सकता है। इस पर सहायक मंदिर आयुक्त ही कोई निर्णय ले सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App